Jan 30, 2024, 09:16 PM IST

इन साड़ियों की शौकीन हैं निर्मला सीतारमण, देखिए कलेक्शन 

Kavita Mishra

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी. यह अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट होगा. 

हर साल बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण अलग-अलग साड़ियों में नजर आईं. जिसकी खूब चर्चा भी हुई. 

आज हम आपको बातएंगे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस तरह की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. 

इस लाइट ब्लू जामदानी साड़ी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई अवसरों पर पहन चुकी हैं. इसके किनारे मोटा बोर्डर भी है जो साड़ी का लुक बेहतर बना रहा है.

वित्त मंत्री कई बार चेक्ड सिल्क और कॉटन साड़ियों में भी नजर आई हैं. इस हैंडलूम साड़ी की ही तरह वित्त मंत्री के कलेक्शन में लाल, पीली और हरी चेक्ड साड़ियां शामिल हैं. 

काशी तमिल संगम के दौरान भी सम्बलपुरी साड़ी में वित्त मंत्री नजर आई थीं. यह सम्बलपुरी इकत साड़ी है.  

1 फरवरी 2023 को बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाल रंग की साड़ी में तैयार देखा गया था.

निर्मला ने जो साड़ी पहनी थी, उसकी बॉर्डर पर खास तरह का प्रिंट था, जिसे टेंपल बॉर्डर प्रिंट कहा जाता है.

 इस बॉर्डर के लिए जिन आकारों का इस्तेमाल किया जाता है, वो दक्षिण भारत के मंदिरों के आर्किटेक्चर पर आधारित है.