Nov 29, 2024, 02:37 PM IST

इस गांव में आजादी के बाद से दर्ज नहीं हुई एक भी FIR

Sumit Tiwari

भारत के कई ऐसी जगहें हैं जो बड़ी फेमस और हैरान कर देने वाली है.

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां पर 78 साल से एक भी एफआईआर नहीं हुई है. 

जी हां, इस गांव में आजादी के बाद से अभी तक एक भी FIR दर्ज नहीं हुई है.

इस गांव का एक भी आदमी आज तक कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं पड़ा है. 

यह गांव बिहार के जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड के धौताल बिगहा में है.

करीब डेढ़ सौ घरों की आबादी वाले इस गांव में हर मसला लोग आपस में बैठ कर सुलझा लेते है.

इस खास बात और इस गांव में कोई भी बकरी नहीं पालता है.

इस गांव के लोगों का मानना है कि हम सभी किसान है और बकरी पालेंगे तो वह खेतों को चर जाएगी जिससे विवाद की स्थिति बनेगी.