Feb 21, 2024, 06:36 AM IST

Noida Film City में एक साथ हो सकेगी इतने फिल्मों की शूटिंग

Kavita Mishra

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने जा रही है. 

 इसका निर्माण दिग्गज बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर करने जा रहे हैं. 

 प्रदेश ही पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी. 

इसके लिए प्रदेश व देश के साथ विदेशों की प्रमुख लोकेशन से संबंधित सेट तैयार किए जाएंगे. 

फिल्म सिटी में अयोध्या का राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ प्रमुख लोकेशन के सेट होंगे. 

 इसके अलावा लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशन के भी सेट होंगे. 

फिल्म सिटी में थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, स्टूडियोज, गोल्फ क्लब समेत कई तरह के परमानेंट सेट लगाने जा रहे हैं.

इस फिल्म सिटी को लेकर बोनी कपूर का कहना है कि उन्होंने दुनियाभर की फिल्म सिटी का अध्ययन करके यूपी में नई फिल्म सिटी के कॉन्सेप्ट को तैयार किया है. 

फिल्म सिटी ऐसी होगी, जहां फिल्म मेकर्स सिर्फ अपना आइडिया लेकर आएंगे और पूरी फिल्म बनाकर यहां से जाएंगे.