Feb 10, 2024, 03:34 PM IST

दिल्ली ही नहीं इन शहरों में भी है जंतर-मंतर 

Kavita Mishra

देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर तमाम लोग और संगठन धरना और विरोध प्रदर्शन करते हैं.

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के बीच बने स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना जंतर-मंतर राजधानी के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है.

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई और शहरों में जंतर-मंतर है. 

जयपुर में जंतर मंतर स्मारक राजपूत राजा सवाई जय सिंह ।। द्वारा बनाया गया था. 

इसमें दुनिया के सबसे बड़े पत्थर की धूपघड़ी के साथ कई वाद्ययंत्र हैं. यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल है.

जंतर-मंतर एक वैधशाला है, जिसे वाराणसी में वर्ष 1737 में आमेर राज्य के महाराजा जय सिंह ।। ने बनवाया था.

वैधशाला या जंतर-मंतर पवित्र शहर न्यू उज्जैन में स्थित है. यह वर्ष 1725 में महाराजा जय सिंह ।। द्वारा बनवाया गया था.

राजा जय सिंह और उनके ज्योतिषि पं.जगन्ननाथ ने अपनी देखरेख में 5 वैधशालाएं स्थापित की हैं.

पांच वैधशालाओं में से मथुरा में वैधशाला को छोड़कर सभी अब भी मौजूद हैं और जनता के लिए खुली हुई हैं.