Mar 10, 2024, 05:38 PM IST

West Bengal में नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती आउट, अब किन सितारों पर मेहरबान हुईं ममता बनर्जी

Kavita Mishra

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी. 

 तृणमूल कांग्रेस ने टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर्स यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है.

TMC ने बशीरहाट लोकसभा सीट से एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट काट दिया है.

जादवपुर सीट से एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का टिकट काट दिया है.

 ऐसे में आइए जानते हैं कि नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती को आउट करने के बाद ममता बनर्जी किसको टिकट दिया है. 

TMC ने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है.  2 मार्च को भाजपा ने यहीं से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को टिकट दी थी. इसके अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दो और बड़े चेहरों को टिकट दिया गया है. 

TMC ने रचना बनर्जी को हुगली से टिकट दिया है. वह बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम है. वह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म सूर्यवंशम में भी काम कर चुकी हैं.

दीपक अधिकारी देव को TMC ने घाटल सीट से मैदान में उतारा है.  उन्होंने लगातार दो बार यहां जीत दर्ज की है.

दीपक अधिकारी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं. वह फिल्मों में देव के नाम से प्रसिद्ध हैं.