Aug 16, 2024, 11:40 PM IST
दिल्ली के चावड़ी बाजार में तवायफों पर चवन्नी क्यों उछालते थे लोग
Rahish Khan
मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक दिल्ली में तवायफों के कई मोहल्ले हुआ करते थे.
इनमें तमाम राजा-महाराजा तवायफों का नाच-गाना और अपने मनोरंजन के लिए आते थे.
उस दौर में दिल्ली का चावड़ी बाजार भी बहुत फेमस था. इसका नाम मराठी शब्द 'चावरी' से पड़ा.
कहा जाता है कि 19वीं सदी में चावड़ी बाजार नाचने वाली लड़कियों और तवायफों के लिए जाना जाता था.
इस इलाके में उस वक्त अमीर लोगों का आना-जाना बना रहता था.
अमीर लोग मुजरा करने वाली तवायफों पर चवन्नियां उछाला करते थे.
इस तरह यहां का नाम 'चवन्निस' और फिर बाद में 'चावरी' पड़ गया.
Next:
कितना आता है अंबानी के घर का बिजली बिल
Click To More..