Jan 25, 2024, 02:45 PM IST

कहां हुई थी सबसे पहले रिपब्लिक डे की परेड

Anamika Mishra

भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा बनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

हर साल इस दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.

भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन दिल्ली के इर्विन स्टेडियम जो कि आज नेशनल स्टेडियम बन चुका है वहां हुआ था.

सबसे पहली गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी 1950 को आयोजित की गई थी.

पहले परेड में लगभग 3000 सैनिक शामिल हुए थे.

इस परेड के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों थे.

1955 से गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन राज पथ पर किया जाने लगा, इससे पहले यह परेड 4 अलग-अलग जगह पर आयोजित हुई थी.

राजपथ को पहले किंग्सवे के नाम से जाना जाता था.

गणतंत्र दिवस की परेड भारत की सैन्य शक्ति, संस्कृति, विविधता और प्रगति को दर्शाती है.

हर साल 26 जनवरी की परेड में 21 तोपों की सलामी, अलग-अलग राज्यों की झांकियां और कल्चरल परफॉर्मेंस होते हैं.