May 31, 2024, 09:03 PM IST

PM मोदी ने योग साधना के लिए क्यों चुना विवेकानंद रॉक?

Sumit Tiwari

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी दौर में गुरूवार को PM Modi विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाए हुए है. 

विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तमिल नाडू के कन्याकुमारी में स्थित है. PM Modi यहां पर लगभग 45 घंटो के लिए ध्यान करेंगे.

लेकिन क्या आप जानते है कि PM Modi ने आखिर ने ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल, को ही क्यों चुना.

मान्यता है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, वैसे ही यह शिला भी उनके जीवन में उतना ही महत्व रखती है.

स्वामी विवेकानंद जी ने भी पूरा देश घूमने के बाद यहां पर आकर 3 दिनों के लिए ध्यान लगाया था. 

इस चट्टान को लेकर धार्मिक मान्यता है कि मां पार्वती ने इसी जगह एक पैर पर भगवान शिव की प्रतीक्षा की थी

ये जगह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु है. इसका हिंदु मान्यताओं के अनुसार बड़ा महत्व है. 

इसके अलावा यह जगह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है, जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तट रेखाएं मिलती हैं.

राजनीतिक नजरिए से पीएम मोदी के इस जगह को चुनने के पीछे दक्षिण में चुनावी परिणाम भी एक वजह हो सकती है.