Feb 25, 2024, 02:38 PM IST

समंदर में डूबी द्वारका नगरी देखने निकले PM, लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें

Kavita Mishra

गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइव करने पहुंचे. 

वह गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुई बीच इलाके में पहुंचे थे. वहां से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में स्कूबा डाइव के लिए गए.

पीएम मोदी ने अपनी स्कूबा डाइविंग की तस्वीरें शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था. 

पीएम मोदी ने इससे पहले यहां बेयट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरुआत की.

इसके बाद उन्होंने ओखा को बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का अनावरण किया. 

करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बना 2.32 किलोमीटर लंबा यह देश का सबसे बड़ा केबल ब्रिज है.

 इस पुल के बीच में 900 मीटर लंबा केबल आधारित हिस्सा है और पुल तक पहुंचने के लिए 2.45 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले इस साल की शुरुआत में 5 जनवरी को लक्षद्वीप में भी समुद्र में डुबकी लगाई थी.