Jun 21, 2024, 11:45 PM IST

दुनिया के इस देश के कैलेंडरों में अभी चल रहा है 2016

Sumit Tiwari

इस समय दुनिया के लगभग सभी देशों में 2024 चल रहा है. वहीं एक देश ऐसा भी है जहां 2016 चल रहा है. 

इस देश के तारीख, कैलेंडर बाकी देशों से करीब 8 साल पीछे चल रहे हैं.

हम बात अफ्रीकी देश इथियोपिया (Ethiopia) की कर रहे है. यहां पर अभी लोग 2016 में जी रहे है. 

इस देश में हर साल 11 सितंबर को नववर्ष मनाया जाता है, और नववर्ष के साथ ही यहां साल बदलता है.  

दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रचलित ग्रेग्रोरियन कैलेंडर से इस देश का कैलेंडर 7-8 साल पीछे होने की वजह क्या है. 

दरअसल विशेषज्ञों के मुताबिक रोमन चर्च ने ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपनाते वक्‍त तारीखों को 500 ईस्‍वी के हिसाब से कुछ एडजस्‍ट किया. 

तब हमने बताया कि यह पावर तुम में कैसे होगी. मेरे बल श्री वृंदावन रानी. हमारा सांसारिक पावर नहीं है. हमारी तो पावर ही राधा रानी हैं. 

यही वजह की यहां की कैलेंडर में दुनिया के कैलेंडर से इतना फर्क है. इथियोपिया के लोग अपनी इस परंपरा पर गर्व करते हैं.