Apr 18, 2024, 08:32 AM IST

यहां अभी भी मौजूद है रावण के महल के सबूत 

Kavita Mishra

रामायण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. 

कुछ लोग यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि क्या रामायण के कुछ सबूत अभी भी धरती पर मौजूद है. 

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि रावण के महल के सबूत श्रीलंका में अभी भी है.

श्रीलंका में सिगिरिया नाम की एक जगह है, यहीं रावण का महल है. 

रावण का साम्राज्य मध्य श्रीलंका में बदुल्ला से लेकर अनुराधापुरा, केंडी, पोलोन्नुरुवा और नुवारा एलिया तक फैला हुआ था. 

पुरातात्विक जांच से पता चलता है कि श्रीलंका में नुआरा एलिया पहाड़ियों के आस-पास स्थित रावण फ़ॉल, रावण गुफाएं, अशोक वाटिका, खंडहर हो चुके विभीषण के महल आदि रामायण काल के हैं.

सिगरिया रॉक चट्टान के शीर्ष पर एक प्राचीन महल का अवशेष है, जो किलेबंदी, सीढ़ीदार बगीचे, तालाब, नहर, गलियों और फव्वारों से घिरा हुआ है.

दावा किया जाता है कि यहां कुछ दिन माता सीता को रखा था. इसके बाद दूसरी जगह उन्हें रखा गया था.

गुफा की दीवारों में अभी भी चमकीले रंग के चित्र हैं, जो रामायण के युग के दृश्यों को दर्शाते हैं.