Jan 22, 2025, 08:10 PM IST

कहां से कहां तक चलती है हादसे की शिकार पुष्पक एक्सप्रेस

Kuldeep Panwar

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हुआ है. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के दर्जन भर यात्रियों को दूसरे ट्रैक से गुजर रही अन्य ट्रेन ने रौंद दिया है.

पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह पर चेन पुलिंग करने से हादसा हुआ है. कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचलकर 30 यात्री घायल हुए हैं.

पुष्पक एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की बेहद अहम एक्सप्रेस ट्रेन है, जो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को आपस में जोड़ने का अहम काम करती है.

पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12533 कहां से कहां तक चलती है? चलिए हम बताते हैं. ये ट्रेन लखनऊ जंक्शन से मुंबई CST के बीच चलती है.

लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन शाम को 7 बजे चलती है और अगले दिन शाम 8.05 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) पहुंचती है.

पु्ष्पक एक्सप्रेस ट्रेन का सफर लखनऊ से मुंबई के बीच 24 घंटे 20 मिनट का है, जिसमें 16 रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन ठहरकर यात्री उतारती है.

लखनऊ से चलकर पुष्पक एक्सप्रेस यूपी में उन्नाव जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जंक्शन, उरई, झांसी जंक्शन और ललितपुर जंक्शन पर ठहरती है.

मध्य प्रदेश में इस ट्रेन का ठहराव भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन और खंडवा जंक्शन पर यात्रियों को उतारने-चढ़ाने के लिए होता है.

महाराष्ट्र में  पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, दादर सेंट्रल ठहरने के बाद मुंबई CST पहुंचती है.