Jun 3, 2024, 12:10 AM IST

इस हिंदू राजा के पास था लोहे को सोना बना देना वाला पत्थर

Sumit Tiwari

आपने इतिहास में पारस पत्थर की कई कहानियां सुनी होगी और इसके चमत्कार के बारे में भी जातने होंगे.

दरअसल इस पत्थर को जादुई पत्थर कहने में कोई संशय नहीं है, क्योंकि इस पत्थर को लोहे में लगा देने से लोहा सोने में बदल जाता था.  

लेकिन क्या आप जानते है कि इस पत्थर का असली मालिक कौन था और वर्तमान में ये कहा है. 

मध्य प्रदेश की राजधनी भोपाल से लगभग 45 किलोमीटर दूर 'रायसेन' का किला स्थित है. 

इस किले की दीवारों से सटा हुआ 'मदगान' नाम का एक बड़ा सा तालाब है. कहते है इसी तलाब में 'पारस पत्थर' को फेंका गया था.

कहा जाता है कि राजा ने दुश्मनों से पारस पत्थर की रक्षा करते हुए उसे इसी तालाब में फेंक दिया था.

बताया जाता है कि 1543 में शेरशाह सूरी ने गोंड राजा पूरणमल शाह से कब्जा कर इस किले को हथिया लिया था.

उसी समय गोंड राजा ने अपने पास रखे पारस पत्थर को मदगान नाम के इस जल सरोवर में कहीं छिपा दिया था. 

उस दिन से आज तक पारस पत्थर एक रहस्य बनकर रह गया है. यहां तक की इसकी खोज में कई लोगों ने तालाब में खुदाई करवाई लेकिन कुछ नहीं मिला