May 17, 2024, 10:49 PM IST

कौन था वो हिंदू राजा जिसने अपनी ही पत्नी का काट दिया था गला

Rahish Khan

भारत का इतिहास अनेक गाथाओं से भरा हुआ है. भले ही आज उन राजाओं का अस्तित्व नहीं है.

लेकिन उनके महल और किले आज भी उनकी याद दिलाते हैं. ऐसा ही एक इतिहास रायसेन किले (Raisen Fort) का है. 

इस किले में राजा पूरणमल को अपनी पत्नी की हत्या करनी पड़ी थी.

दरअसल, 1543 ईस्वी को छल-कपट से मुगल बादशाह शेरशाह सूरी ने इस किले को जीत लिया था.

उस वक्त इस किले का राजा पूरणमल सिंह थे. शेरशार सूरी ने पूरे किले चारों ओर से घेर लिया था.  

पूरणमल को जब पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है तो वह अपनी पत्नी के पास पहुंचे.

उन्होंने अपनी पत्नी रत्नावली को बच्चों के साथ कहीं सुरक्षित जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानीं.

बच्चे तो टैंट के पीछे जाकर छिप गए, लेकिन रानी रत्नावली कहीं नहीं गई. 

इसके बाद राजा पूरणमल ने अपनी पत्नी के अनुरोध पर उनकी गर्दन काट दी, ताकि वो दुश्मनों के हाथ न लग सके.