Apr 4, 2024, 11:58 PM IST

इस गांव से रातों रात गायब हो गए थे हजारों लोग, जानें क्या है माजरा

Puneet Jain

राजस्थान में कई गांव मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जिसमें रातों रात हजारों लोग गायब हो गए थे. 

राजस्थान के जैसलमेर से करीब 20 किमी दूर सरस्वती नदी के किनारे स्थित इस गांव का नाम कुलधारा गांव है, जिसे प्राचीन काल में ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया था. 

इस गांव से कई रहस्यमयी और डरावनी घटनांए जुड़ी हुई हैं, जिसके कारण ये गांव 200 सालों से वीरान पड़ा हुआ है. 

कहा जाता है कि यहां सलीम सिंह नामक एक जमीदार रहता था, जो गांव की महिलाओं और बेटियों को गंदी नजर से देखता था. 

एक दिन उसने गांव के प्रधान की बेटी के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उस लड़की की मौत हो गई.

इस घटना के बाद गांव वालों ने कई दिनों तक उसका विरोध किया लेकिन वह तब भी नहीं सुधरा था. 

तभी एक रात कुछ ऐसा हुआ कि पूरा गांव रातो-रात खाली हो गया. गांव में मौजूद लोग अचानक कहीं गायब हो गए. 

इस घटना के बाद ब्राह्मणों ने गांव को श्राप दे दिया कि आज के बाद इस गांव में कोई भी घर नहीं बना पाएगा. 

जिसके बाद से डर के कारण कोई भी यहां घर बनाने का नहीं सोचता और जिस किसी ने भी घर बनाने की कोशिश की उसके साथ कुछ अजीब घटना होने लगती थी.