Jul 6, 2024, 11:54 PM IST

भारत के इस गांव 400 साल से दूल्हें नहीं चढ़े घोड़ी

Sumit Tiwari

हमारे देश में एक गांव ऐसा भी है जहां 400 साल से कोई भी लड़का घोड़ी नहीं चढ़ा है. 

पूलासर नाम का ये गांव राजस्थान के सरदारशहर तहसील में स्थित है.

लेकिन ऐसी क्या वजह है कि इस गांव में शादी के समय कोई भी लड़का घोड़ी नहीं चढ़ता?

दरअसल इस गांव के लोग 400 सालों से चली आ रही लोक देवता दादो जी महाराज से जूड़ी पंरपरा को मानते आ रहे हैं. 

इसी के चलते यह गांव के शादी में दूल्हा घोड़ी पर नहीं बैठता है. 

कहते है कि 400 साल पहले इस गांव पर कब्जा करके एक राजा कर वसूलने लगा था. 

जिससे गांव वाले काफी परेशान थे, तभी उगाराम नाम का एक व्यक्ति राजा के पास गया.

उसने राजा से कर न लेने का निवेदन किया, लेकिन राजा ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया.

तब उगाराम ने अपना शीश काटकर कर, कर (टैक्स) के रूप में उस राजा को दे दिया.

तभी से ग्रामीणों की उगाराम में आस्था बन गई. उगाराम को गांव के लोग दादोजी महाराज के नाम से जानते हैं.

इस गांव में आज भी दादोजी महाराज का मंदिर बना हुआ है यहा पर आज भी गांव वाले उनकी पूजा करते है.