Jan 22, 2024, 05:03 PM IST

पाकिस्तान में भी कुछ दिन ठहरे थे रामलला, कहां है वहां राममंदिर

Abhishek Shukla

पाकिस्तान के इस्लामाबाद के मार्गल्ला हिल्स में एक राम मंदिर है.

यह मंदिर 16वीं शताब्दी में बना है.

इस मंदिर को राम मंदिर और राम कुंड मंदिर के नाम से जाना जाता है.

इस मंदिर से मूर्तियों को जबरन हटा दिया गया है. 

हिंदू आते हैं और यहां सिर झुकाकर चले जाते हैं.

अब मंदिर सिर्फ पर्यटकों के घूमने की जगह रह गया है. 

मान्यता है कि यहां वनवास के दौरान राम, सीता और लक्ष्मण ठहरे थे.

1947 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने मूर्तियों को हटा दिया.

साल 1960 में यहां गर्ल्स कॉलेज बना दिया गया था. हिंदुओं ने विरोध किया तो स्कूल हटा लिया गया  लेकिन अब तक यहां पूजा नहीं होने वाला है.