Jan 30, 2024, 02:32 PM IST

रामलला की सलोनी गहरी आंखें कर रही सम्मोहित, जानें क्यों

Smita Mugdha

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं के बीच उनका सांवरा सलोना रूप चर्चा का विषय है. 

बेहद सुंदर लकदक आभूषणों और चमकीले रेशमी वस्त्रों से सुसज्जित रामलला के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

रामलला की सुंदर सलोनी आंखों को लेकर सोशल मीडिया पर खास तौर पर चर्चा हो रही है कि ये रूप लोगों को सम्मोहित कर रहा है. जानें इसके पीछे की वजह.

रामलला की मूर्ति शालिग्राम पत्थर से बनाई गई है जिसकी चमक पूरी दुनिया में मशहूर है और आंखों का निर्माण छेनी और हथौड़े से किया गया है. 

रामलला के वस्त्र नवग्रह से तैयार किए गए हैं और सोने और रत्नों के आभूषण से उन्हें सुसज्जित किया गया है. 

लकदक आभूषणों से सुसज्जित और रंगीन वस्त्रों और फूलों से सुसज्जित रामलला की आंखों पर बरबस ही श्रद्धालुओं की नज़र ठहर जाती है और वे सम्मोहित से हो जाते हैं. 

सम्मोहित होने के पीछे शालिग्राम पत्थर की चमक के साथ रामलला का किया गया श्रृंगार एक वजह है जिसमें आंखें बिल्कुल उभरकर सामने आती हैं.   

रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और उनके सांवरे रूप की तस्वीरें हर रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

राम मंदिर और रामलला के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है.