Jan 16, 2024, 06:32 PM IST

कौन हैं नूर आलम, जिनकी जमीन पर होगा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भंडारा

Kavita Mishra

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए रामनगरी अयोध्या में जोरो शेरो से तैयारी चल रही है.

 इस दिन करीब 20 हजार राम भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है. 

राम जन्मभूमि के परिसर के ठीक बगल में यूसुफ़ आरा मशीन है. इसके मालिक नूर आलम की यहां पैतृक जमीन है.

नूर आलम ने बताया कि इस सहयोग से वो बहुत खुश हैं. वे रामलला के पड़ोसी है, ये जिम्मेदारी वो हमेशा निभाते रहेंगे.

नूर आलम ने कहा कि राम मंदिर बनने से अयोध्या की तस्वीर बदल जाएगी. 18 जनवरी से लोगों के लिए भंडारा होगा.

नूर आलम और उनका परिवार काम कर रहे मजदूरों और इस व्यवस्था की देखरेख में आने-जाने वालों के चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था करते हैं.

श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने ये जमीन तय कर नूर आलम को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है.  

नूर आलम कहते हैं हमने सोचा कि जब कोई इंसान अगर रास्ता भटक जाता है और उसको रास्ता कोई बता देता है तो वो कितनी अच्छी बात है.

नूर आलम ने कहा कि वो अयोध्या के विकास से बहुत खुश हैं. एक समय था, जब लोग यहां आने से कतराते थे.