Jan 19, 2024, 02:05 PM IST

कैकेयी थी दशरथ की चहेती रानी, दिए थे ये सारे उपहार

Smita Mugdha

कैकेयी और मंथरा को रामायण में खल चरित्र के तौर पर माना जाता है और इनकी वजह से ही राम को वनवास मिला था.

राम के वनवास प्रसंग से पहले तक कैकेयी ही दशरथ की चहेती रानी थी और उन्हें राजा ने काफी तोहफे दिए थे.

कैकेयी को दिए वचन की वजह से राजा दशरथ को अपने प्रिय पुत्र राम को वनवास भेजना पड़ा था और सीता भी उनके साथ जंगलों की खाक छानती रहीं.

राम के लिए वनवास और अपने पुत्र भरत के लिए राजयोग मांगने के अलावा कैकेयी के जीवन प्रसंग के बारे में लोगों को कम ही पता है.

दशरथ राजकाज से संबंधित कामों के लिए अपने बेटे राम के अलावा कैकेयी से ही मंत्रणा किया करते थे.

दशरथ सभी रानियों में सबसे ज्यादा कैकेयी की वीरता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता से बहुत प्रभावित थे.

कैकेयी ने सीता को मुंहदिखाई में जो कनक महल दिया था वह उन्हें भी तोहफे में ही मिला था.