Aug 2, 2024, 03:50 PM IST

लाल नहीं सफेद रंग का है लाल किला, खुद देखें और हो जाएगा यकीन

Smita Mugdha

दिल्ली का मशहूर लाल किला लाल बलुआ पत्थरों से बना है और यह देश की अहम ऐतिहासिक विरासत है.

कभी आपने सोचा है कि लाल किला का निर्माण अगर लाल पत्थरों के बजाय सफेद संगमरमर से होता, तो कैसा लगता? 

एआई की दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है और अब इसने संगरमरम के पत्थरों से बना लाल किला बना दिया है.

अगर लाल और संगमरमर के पत्थर दोनों से मिलाकर लाल किला बनता, तो भी देखने में बेहद आलीशान होता.

अगर लाल किला पूरी तरह से संगमरमर से ही बनाया गया होता, तो भी शायद दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत में शुमार होता.

शायद तब लाल किला की दीवारें कुछ इस अंदाज में नजर आतीं, जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

लाल और सफेद पत्थरों से बने इस गलियारे में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो सकती है.

यमुना किनारे लाल किला कुछ यूं नजर आता और तब भी यह दुनिया भर के पर्यटकों को जरूर आकर्षित करता.

लाल किले की प्राचीर आज भी देश के हर भारतीय के लिए गर्व की बात है और इसका अपना सांस्कृतिक महत्व है.