May 27, 2024, 10:46 AM IST

Remal cyclone: इस तूफान का नाम क्यों रखा गया 'रेमल', जानिए इसका मतलब

Anamika Mishra

Remal अब भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लो चुका है. 

ये चक्रवात रविवार आधी रात को बांग्लादेश समेत पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच गया है. 

Remal के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

चक्रवात के चलते पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लगातार लैंडफॉल भी हो रहा है. 

इसके साथ ही जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

‘रेमल’ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘रेत’. 

वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन यानी WMO ने तूफानों के नाम रखने और रिसर्च के लिए 1972 में एक पैनल बनाया है.

 इसका नाम पैनल ऑन ट्रॉपिकल साइक्लोन यानी PTC है. 

इस पैनल में बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, पाकिस्तान, श्रीलंका, ओमान और थाईलैंड शामिल हैं.

हर देश अपने सुझाव भेजते हैं, जिसके बाद एक नाम फाइनल होता है.