Jan 6, 2025, 11:49 PM IST

मुगल सल्तनत की सबसे अमीर शहजादी, जिसने भाई की खुशी के लिए लुटा दिया खजाना

Rahish Khan

भारत में मुगलों ने लंबे समय तक राज किया. इस दौरान एक से बढ़कर एक अमीर बादशाह हुआ.

उनके खजाने सोने-चांदी और हीरे-मोती से भरे रहते थे. उनकी महिलाओं के पास भी खूब दौलत रहती थी.

मुगल सल्तनत की सबसे अमीर महिला शहजादी जहांआरा थीं, जो शाहजहां और मुमताज महल की बड़ी बेटी थी.

जहांआरा सबसे अमीर शहजादी होने के साथ-साथ शक्तिशाली भी थीं. उनके बगैर शाहजहां कोई फैसला नहीं करते थे.

शाहजहां की मौत के बाद उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा जहांआरा बेगम (Jahanara Begum) को दिया गया.

1630 में जब शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह की शादी हुई तो इसका जश्न 8 दिन तक चलता रहा.

इस दौरान दिल्ली से लेकर आगरा तक महलों को रोशनी से सजा दिया गया. जश्न में जमकर आतिशबाजी हुई.

उस दौरान इस शादी में 32 लाख रुपये से ज्यादा खर्च आया था. जिसकी आधी रकम जहांआरा बेगम ने दी थी.

जहांआरा ने अपने भाई की शादी के लिए अपने महल का खजाना खोल दिया था.