Apr 15, 2024, 07:18 PM IST

कौन है वो गैंगस्टर, जो मूसेवाला की हत्या के बाद अब 'भाईजान' के पीछे पड़ा

Rahish Khan

मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan) के घर पर हुई फायरिंग में अब नया खुलासा हुआ है.

इस वारदात में रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) का नाम सामने आ रहा है. उसके शूटरों ने ही फायरिंग की थी.

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू, रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है.

गोदारा का नाम इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में आया था.

रोहित गोदारा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी माना जाता है. वह यूके में बैठकर अपना गैंग चलाता है.

NIA लंबे समय से उसे भारत लाने की प्रयास कर रही है. भारत इस मामले में ब्रिटेन सरकार से बात करने की कोशिश में लगा है.

मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला गोदारा, हत्या, लूट, फिरौती, जबरन वसूली जैसे मामलों में 35 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

बिश्नोई गैंग काला हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है. बिश्नोई समुदाय के लोग काला हिरण को पवित्र मानते हैं.

रोहित गोदारा भी राजस्थान का रहना वाला है. इसलिए वो लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर 'भाईजान' पर हमला करना चाहता है.