Apr 4, 2024, 01:57 PM IST

NASA में बिहार का ये युवा दिखाएगा कमाल, Moon Mission पर होगा काम 

Kavita Mishra

बिहार के भागलपुर के युवा साइंटिस्ट गोपालजी सुर्खियों में हैं. इस बार वह NASA में एक टीम के साथ कमाल दिखाएंगे.

भागलपुर के युवा वैज्ञानिक गोपालजी का सिलेक्शन नासा में HERC प्रोग्राम के लिए हुआ है.

नासा की ओर से 19 और 20 अप्रैल को आयोजित ह्यूमन एक्सलपोरेन्स रोवल चैलेंज कार्यक्रम के लिए देश के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी की संस्था और उनकी टीम का चयन हुआ है. 

नासा (National Aeronautics and Space Administration) के 30 वें स्थापना दिवस पर 19 और 20 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में भारत से 13 बच्चों के हाई स्कूल लेवल की टीम शिरकत करेंगी. 

गोपालजी की संस्था 'यंग माइंड एंड रिसर्च डेवलेपमेंट' इकलौती एनजीओ है, जो HERC कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है. 

 गोपाल जी व उनकी टीम ने चंद्रमा पर उतरने वाला ह्यूमन रोवर तैयार किया है, जिसका नासा में प्रजेंटेशन दिया जाएगा. 

ये प्रोजेक्ट गुड़गांव में तैयार हुआ है इस पर करीब 10 लाख रुपए के खर्च आए हैं. एमथ्रीएम फाउंडेशन द्वारा इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया जा रहा है. 

बिहार के चार बच्चे तानिष्क उपमन्यु, कारुण्य उपमन्यु, सूर्यनारायण रजक भी इस टीम का हिस्सा हैं. नई दिल्ली से आसना मिनोचा, कियान कनोडिया, उड़ीसा से आरुषि पैकरे, हरियाणा के लोकेश, आर्य और अरुण और राजस्थान से ऐश्वर्या महाजन हैं.

 उत्तरप्रदेश से इस टीम में ओम, पल्लवी, समीर यासीन, उत्कर्ष और रोहित आंध्रप्रदेश से पठान सुलेमान और यूएसए से सुनैना साहू शामिल होंगे.