Apr 19, 2024, 05:19 PM IST

विज्ञान ने भी माना, गुजरात में रहता था वासुकी नाग

Puneet Jain

समुद्र मंथन में प्रयोग हुए इस विशालकाय सांप को धर्मग्रथों में वासुकी नाग कहा गया है.

वासुकी को शिव का नाग और सांपों का राजा भी कहा जाता है. 

 खबर है कि गुजरात में एक विशालकाय सांप के जीवाश्म मिले हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये जीवाश्म करीब 4.70 करोड़ साल पुराने हैं. 

जीवाश्म, गुजरात के कच्छ के पानंधरो लाइटनाइट खदान में मिला है जॉकी वासुकी नाग का बताया जा रहा है. 

वैज्ञानिकों को खदान में वासुकी नाग की रीढ़ की हड्डियों के 28 टुकड़े मिले हैं और इसका नाम उन्होंने Vasuki Indicus रखा है.

IIT Roorkee के पैलेंटियोलॉजिस्ट देबजीत दत्ता ने बताया इसकी हड्डी के टुकड़े साल 2005 में मिले थे.

देबजीत के मुताबिक वैश्विक स्तर पर गर्मी का तापमान बढ़ने के कारण इनकी आबादी खत्म होने लगी.

इनकी सामान्य लंबाई 36 से 49 फीट तक होती थी और इनका वजन 1 टन के करीब था.