Jan 8, 2024, 11:54 PM IST

क्या कृष्ण के बेटे से हुई थी दुर्योधन की बेटी की शादी

Kavita Mishra

आपने महाभारत के कई किस्से होंगे लेकिन कुछ बातें ऐसी भी होंगी, जिन्हें शायद ही आप जानते हों. 

महाभारत में श्रीकृष्ण पांडवों के पक्ष में थे, इस वजह से दुर्योधन श्रीकृष्ण को पसंद नहीं करता था. वह श्रीकृष्ण को शत्रु मानता था.

क्या आप जानते हैं कि दुर्योधन की बेटी की शादी कृष्ण के बेटे के साथ हुई थी. चलिए हम आपको बताते हैं... 

 दुर्योधन की पुत्री नाम लक्ष्मणा और श्रीकृष्ण के पुत्र का नाम सांब था. लक्ष्मणा और सांब एक-दूसरे से प्रेम करते थे.

महाभारत के अनुसार, दुर्योधन अपने पुत्री का विवाह कृष्ण की पुत्र से बिल्कुल नहीं करना चाहता था इसलिए सांब और लक्ष्मणा प्रेम विवाह कर लिया. उसके बाद सांबा ने लक्ष्मणा को अपने रथ पर बैठाकर ले जाने लगा.

जब विवाह की बात कौरवों को पता चला तो दुर्योधन ने हस्तिनापुर की पूरी सेना के साथ उस पर धावा बोल दिया. 

इस बीच वहां बलराम पहुंचे और वह सांब और लक्ष्मणा के विवाह के लिए दुर्योधन को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. 

इससे बलराम को क्रोध आ गया और उन्होंने रौद्र रूप धारण कर लिया. उन्होंने कौरवों को चेताया कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो पूरी हस्तिनापुर को गंगा में प्रवाहित हो जाएगी. 

उस समय श्रीकृष्ण भी वहां पहुंच गए थे. श्रीकृष्ण ने कहा कि अगर ये दोनों साथ रहना चाहते हैं तो हमें आपसी दुश्मनी को भूला कर इनके प्रेम को स्वीकार करना चाहिए.