Jan 10, 2024, 06:58 PM IST

आप जानते हैं मां सीता की बहन का नाम? जानें रामायण के इस मूक पात्र का त्याग

Anurag Anveshi

राजा जनक की बेटी थीं सीता, जो राम की भार्या बनीं. राजा जनक की दूसरी बेटी थीं उर्मिला यानी सीता की बहन.

रामचरित मानस की कथा के मुताबिक जनकपुर के राजा जनक और रानी सुनयना की संतान थीं उर्मिला.

भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण की भार्या थीं उर्मिला. लक्ष्मण और उर्मिला के दो पुत्र - अंगद और चंद्रकेतु थे.

मानस में उर्मिला मूक पात्र होते हुए भी बहुत कुछ बोलती हैं. उन्हें नागलक्ष्मी या क्षीरसागरा का अंश बताया गया है.

रामचरित मानस में उर्मिला का योगदान मां सीता तुल्य ही माना जाता है. इस कथा में उर्मिला पतिव्रत धर्म की प्रतीक हैं.

जब श्रीराम संग लक्ष्मण 14 वर्ष के लिए वनवास गए, तब उर्मिला ने अयोध्या में रहकर माता सुमित्रा की सेवा की थी.

पत्नीधर्म निभाते हुए उर्मिला ने पति से विलग रहकर माता सुमित्रा को उनके पुत्र लक्ष्मण की कमी महसूस नहीं होने दी थी.

रामचरित मानस की मूक पात्र उर्मिला का वियोग वर्णन राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने महाकाव्य 'साकेत' में किया है.

मानस-मन्दिर में सती, पति की प्रतिमा थाप, जलती-सी उस विरह में, बनी आरती आप।

उर्मिला की मनोदशा का वर्णन करते हुए मैथिलीशरण गुप्त ने लिखा है -