Jan 28, 2024, 03:06 PM IST

वनवास में सीता के पास थी ये शक्तियां

Smita Mugdha

सीता माता जब प्रभु श्रीराम के साथ वनवास में थीं तो मान्यता है कि उनके पास देवताओं ने उनकी सहायता की थी. 

वनवास में माता सीता और प्रभु श्रीराम की मदद करने के लिए देवताओं ने कई अदृश्य शक्तियां दी थीं. 

कहा जाता है कि सीता माता जब भी वनवास में भोजन पकाती थीं तो चाहे कितने भी कम संसाधन हों भोजन कम नहीं पड़ता था. 

वनवास में जब माता सीता, प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण चलते थे तो धरती माता अपनी मिट्टी नर्म कर देती थीं, ताकि उनके पैरों को कष्ट न हो.

देवताओं के आशीर्वाद से माता सीता के आश्रम में कैसी भी विकट मौसम की परिस्थितियां क्यों न हों, उनके भोजन का भंडार कभी खाली नहीं होता था.  

वनवास में रहने के दौरान भी माता सीता की कांति और आभा कम नहीं हुई थी.

वनवास में रहने के दौरान माता सीता के कोमल हाथ-पैर खाना पकाते, फल तोड़ते या आग जलाते हुए जख्मी नहीं होते थे.    

माता सीता वनवास में रहने के दौरान पक्षियों और वनमें विचरने वाले जीवों के मनोभाव और संवाद बखूबी समझ लेती थीं.

माता सीता का जीवन और आदर्श हर भारतीय के लिए एक आदर्श की तरह है.