Mar 23, 2024, 08:16 AM IST

Birthday: PM मोदी नहीं इस BJP नेता की खोज हैं स्मृति ईरानी

Smita Mugdha

23 मार्च अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बर्थडे है. जानें ग्लैमर से राजनीति में उतरने की उनकी कहानी.

स्मृति ईरानी ने 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को हराया था. उन्हें मोदी कैबिनेट में कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है. 

2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी को अपनी कैबिनेट में शामिल किया और वह कई बार उन्हें राजनीति में अपना रोल मॉडल भी बता चुकी हैं. 

मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहने और फिर टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली स्मृति की राजनीति में एंट्री दिलचस्प है. 

क्या आप जानते हैं कि उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन को जाता है. 

प्रमोद महाजन की प्रेरणा से ही स्मृति ने बीजेपी ज्वाइन की थी और 2004 में उन्होंने चांदनी चौक सीट से चुनाव भी लड़ा था. 

एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया था कि वो कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी थीं और इसी सिलसिले में प्रमोद महाजन से मुलाकात हुई. 

स्मृति ने बताया कि प्रमोद महाजन और दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने उन्हें सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था.

2024 में भी स्मृति ईरानी को बीजेपी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है और वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय भी हैं.