Apr 21, 2024, 12:07 PM IST

मैथिली के वो शब्द जो अवधि और भोजपुरी में भी हैं

Aditya Prakash

मैथिली मिथिलांचल की भाषा है यानी यह उत्तर एवं पूर्वी बिहार, नेपाल के मधेश और झारखंड के कई जिलो में बोली जाती है.

मैथिली भाषा के कई ऐसे शब्द हैं, जो भोजपुरी और अवधी में भी बोले जाते हैं. आइए कुछ ऐसे शब्दों के बारे में जानते हैं.

पाहुन- इस शब्द का मतलब मेहमान होता है, इसका इस्तेमाल मैथिली, भोजपुरी और अवधी में भी होता है.

नीक- इसका मतलब अच्छे से है. इसका इस्तेमाल भी मैथिली, भोजपुरी और अवधी में भी होता है.

पोखर- मैथिली, भोजपुरी और अवधी में तालाब को 'पोखर' बोलते हैं.

खिसियाना- मैथिली, भोजपुरी और अवधी में गुस्सा होने को 'खिसियाना' कहते हैं.

घाम- थिली, भोजपुरी और अवधी का मतलब 'पसीना' होता है