Dec 29, 2024, 07:18 AM IST
इस भुतहा किले में भटकती है सैनिकों की आत्मा
Smita Mugdha
भारत में कई ऐतिहासिक इमारतों के बारे में भुतहा होने से लेकर दूसरी की तरह की कहानियां प्रचलित हैं.
दिल्ली में ऐतिहासिक महत्व की कई इमारते हैं और इनमें से एक अहम किला के बारे में भुतहा होन की मान्यता है.
दिल्ली के इस मशहूर किले के बारे में मान्यता है कि इसमें सैनिकों की आत्मा भटकती रहती है.
यह दिल्ली का मशहूर किला सीरी फोर्ट है, जिसका निर्माण 1303 में खिलजी वंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी ने कराया था.
सीरी फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इसकी नींव में 8,000 मंगोल सैनिकों के सिर गाड़ दिए गए थे.
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि उन मंगोल सैनिकों की आत्मा किले में भटकती है. हालांकि, यह लोक मान्यता है जिसका वैज्ञानिक आधार नहीं है.
सीरी फ़ोर्ट को एक सैन्य किले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था और इसका निर्माण मंगोल आक्रमणकारियों से बचाव के लिए किया गया था.
सीरी फोर्ट के आसपास हौज खास गांव था और यहां की झील का इस्तेमाल सेना के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था.
दुनिया भर में ऐतिहासिक महत्व की कई इमारतों के बारे में भुतहा होने की मान्यता और कई कहानियां प्रचलित हैं.
Next:
इस मुगल बादशाह के शौक थे निराले, चीन और तुर्की से मंगवाता था रेशमी पर्दे
Click To More..