Dec 3, 2023, 08:38 AM IST

जादूगर से महारानी और मामा से लेकर कमलनाथ तक, सबके भविष्य का आज होगा फैसला

DNA WEB DESK

राजस्थान में चुनाव नतीजे सिर्फ प्रदेश की सरकार का फैसला नहीं करेगी बल्कि वसुंधरा राजे के राजनीतिक भविष्य की तस्वीर भी साफ होगी.

राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी दीया कुमारी के राजनीतिक कद का आकलन भी इस चुनाव नतीजे के साथ ही होगा.

अशोक गहलोत अगर सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहते हैं तो कांग्रेस में उनका कद बहुत ऊपर चला जाएगा.

सचिन पायलट का पिछला 5 साल बगावत और फिर शांत होने में ही बीता है और यह चुनाव कांग्रेस में उनका भविष्य कितना सुरक्षित है तय करेगा.

मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है और उनका पार्टी में कद अब इस  बार के नतीजों पर निर्भर है.

कमलनाथ को 2020 में सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी और अब अगर सत्ता में आते हैं तो वह प्रदेश के निर्विवाद सबसे बड़े नेता बन जाएंगे.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है लेकिन उनकी अपनी सीट ही फंसी हुई बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कांग्रेस की सत्ता में वापसी करा सकते हैं और अगर ऐसा वह करा पाए तो पार्टी के अंदर उनका कद बहुत बढ़ जाएगा.

तेलंगाना में KCR के पास सत्ता में वापसी कर सीएम पद पर हैट्रिक बनाने का मौका है और ऐसा कर पाए तो उनकी राष्ट्रीय छवि भी मजबूत होगी.