Nov 25, 2024, 02:43 PM IST
इस राज्य में लगती है सांपों की अदालत
Anamika Mishra
ब्लड ग्रुप के जरिए किसी भी इंसान के व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है.
ऐसे में आज हम आपको उस जगह के बारे में बताएंगे जहां सांपों की अदालत लगती है.
ये अदालत मध्य प्रदेश के सीहोर के पास लासूड़िया परिहार गांव में गांव में लगती है.
ये अदालत हर साल दिवाली के दूसरे दिन लगती है.
ये अदालत करीब 100 सालों से चल रही है, जहां नागराज खुद पेशी करने आते हैं.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस दिन नाग देवता लोगों के अंदर आते हैं. एकाएक सांप काटे महिला-पुरूष के शरीर में सर्प की आत्मा का प्रवेश होने लगता है.
फिर इस अदालत में उससे सवाल-जबाब होने लगतें हैं. शरीर में आए सांप से फिर न काटने का और परेशान न करने का वचन लिया जाता है.
काटे जाने का कारण जानने लगाएं ढोल बजाए जाते हैं जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति सांप की तरह लहरने लगता है.
इस अदालत की पेशी में सर्पदंश लोगों का फ्री में इलाज भी किया जाता है.
Next:
इस ब्लड ग्रुप के लोग अपनी अदाओं से सबको बना लेते हैं दिवाना
Click To More..