Jan 4, 2024, 10:45 AM IST

कौन था दाऊद इब्राहिम का सबसे बड़ा दुश्मन

Nilesh

अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में लंबे समय तक चलाया था अपराध का राज

दाऊद अब्राहिम 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट के बाद मुंबई छोड़कर भाग गया था

अपराध की दुनिया में इतना बड़ा रुतबा और खौफ रखने वाले दाऊद इब्राहिम के भी कई दुश्मन थे

इसमें से सबसे बड़ा दुश्मन मण्या सुर्वे था जिसे भारत का पहले हिंदू डॉन भी कहा जाता है

मण्या सुर्वे का असली नाम मनोहर अर्जुन सुर्वे था और वह ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी कर चुका था

1969 में एक शख्स की हत्या करने के बाद मण्या सुर्वे को आजीवन कारावास की सजा हो गई थी

जेल से फरार होने के बाद मण्या मुंबई में फिरौती और किडनैपिंग जैसे कामों में शामिल हो गया

आगे चलकर मण्या सुर्वे ने दाऊद के भाई शब्बीर इब्राहिम कासकर की हत्या कर दी थी

1982 में अपने प्रेमिका से मिलने उसके कॉलेज गए मण्या सुर्वे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था