Dec 13, 2023, 12:08 PM IST

कुंभकर्ण की तरह सो जाते हैं ये जानवर

DNA WEB DESK

पेड़ों पर फुदकने वाली गिलहरी को पकड़ना मुश्किल होता है क्योंकि वह बेहद फुर्तीली होती है

लेकिन इस फुर्तीली गिलहरी को भी दिनभर में 15 घंटे की नींद चाहिए होती है

बाघ भले ही बहुत खतरनाक जानवर हो लेकिन यह बहुत आलसी भी होता है

आमतौर पर देखा जाता है कि बाघ दिनभर में 16 घंटे सोते ही रहते हैं

स्लोथ एक ऐसा जानवर है जो कई बार दिनभर में सिर्फ 4 घंटे जागता है और 20 घंटे सोता है

पेड़ों पर रहने वाला ऑस्ट्रेलियाई कोआला दिन में 18-18 घंटे तक सोता रहता है

आर्माडिलो की सबसे बड़ी जीवित प्रजाति प्रियोडोंटस मैक्सिमस 16 से 18 घंटे तक सोता है

मध्य अमेरिका में रहने वाला नाइट मंकी दिन में 17 घंटे तक सोता रहता है