Apr 16, 2023, 06:02 AM IST
4 दशक का आतंक चंद गोलियों में खत्म, जानिए कौन था Atiq Ahmed
Saubhagya Gupta
गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई.
कुछ समय पहले अतीक अहमद को पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में गिरफ्तार किया था. वो इस केस में मुख्य आरोपी था.
अतीक के गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी है. वो माफिया होने के साथ एक गैंग लीडर, हिस्ट्रीशीटर, बाहुबली, दबंग और आतंक का दूसरा नाम कहा जाता था.
अतीक का राजनीतिक करियर विवादों से भरा रहा. उस पर मारपीट, अपहरण और हत्या के कई मामले दर्ज थे.
कहा जाता है कि साल 1979 में अतीक ने पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था. धीरे धीरे उसने अपने डर का साम्राज्य बना लिया था.
Next:
औरंगजेब ने जब आतिशबाजी पर रोक लगाई तो हिंदुओं ने कैसे निकाला था इसका तोड़
Click To More..