Jan 12, 2024, 07:40 PM IST

कचरा बीनने वाली इस महिला ने राम मंदिर को दान में दी अपनी आधी कमाई

Rahish Khan

छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी कहे जाने वाली राजिम में कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.

बुजुर्ग महिला बिहुला बाई कचरा बीनकर दिनभर में 40 से 50 रुपये कमाती है और उसमें से आधी कमाई राम मंदिर को दान में दे देती है.

एक साल पहले बिहुला बाई ने 20 रुपये राम मंदिर के निर्माण में दान किए थे. तब से वो आधी कमाई राम मंदिर को देती आई हैं.

बिहुला ने बताया कि जब उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला तो वह इसे पाकर बहुत खुश हुईं.

मंदिर संगठन के कुछ लोग भगवान राम के अक्षत कलश लेकर बिहुला बाई के झोपड़ी पहुंचे और उन्हें श्री राम जी के दर्शन का न्योता दिया. 

बिहुला बाई अपनी जिंदगी के आखिर पड़ाव में हैं. वह छत्तीसगढ़ के राजिम की रहने वाली हैं और वहीं भीख मांगकर अपने परिवार का गुजारा करती हैं.

बिहुला का परिवार बहुत गरीब है. पूरा परिवार दिनभर कबाड़ बितना है और उसे बेचकर जो पैसे मिलते हैं उससे वो गुजर बसर करते हैं.

बता दें कि रामनगरी अयोध्या में रामललला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. 

रामलला के कार्यक्रम के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है. राम मंदिर के गर्भगृह में सोने से जड़े दरवाजे लगाए जा रहे हैं.