Mar 17, 2024, 08:29 PM IST

BJP ने कितने रुपये के Electoral Bond कराए कैश? देखें EC का नया डेटा 

Rahish Khan

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) से जुड़ा नया डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

इसमें कंपियनों के द्वारा खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड और किस पार्टी को कितना चंदा दिया उसका जिक्र है.

EC के डेटा के अनुसार, बीजेपी ने कुल 6,986 करोड़ रुपये से ज्यादा के चुनावी बॉन्‍ड कैश कराए.

बीजेपी को साल 2019-20 में सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा म‍िला था.

इसके बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस 1397 करोड़ रुपये, कांग्रेस को 1334 करोड़ और BRS 1322 करोड़ रुपये का मिला.

चुनावी बॉन्‍ड के शीर्ष खरीदार 'फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज' ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK को 509 करोड़ रुपये का चंदा दिया.  

Lottery King सेंटियागो मार्टिन ने 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्‍ड खरीदे. जिसमें से लगभग 37 प्रतिशत DMK को दिया. 

द्रमुक के अन्य प्रमुख दानदाताओं में मेघा इंजीनियरिंग 105 करोड़ रुपये, इंडिया सीमेंट्स 14 करोड़ रुपये और सन टीवी 100 करोड़ रुपये शामिल हैं.