Dec 14, 2023, 05:15 PM IST

भारत का वो गांव जिससे डरते थे मुगल और अंग्रेज

Rahish Khan

काला जादू का नाम सुनती ही मन में डर पैदा होने लगता है.

भारत में तंत्र-मंत्र और काला जादू का चलन पुराने जमाने से रहा है. आज भी ऐसी कई जगह हैं जहां जादू टोटके किए जाते हैं.

आज हम आपको भारत के ऐसे ही एक शहर के बारे में बता रहे हैं. जिसके काले जादू से मुगल और अंग्रेज भी डरते थे.

यह असम की राजधानी गुवाहाटी से 40 किलोमीटर दूर मायोंग गावं है. यह शहर की तरह विकशित बताया जाता है.

यह गांव ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा हुआ है. बताया जाता है कि मायोंग में सबसे ज्यादा काला जादू किया जाता है.

माना जाता है कि इस गांव के लोग अपनी रक्षा के लिए काले जादू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. 

यहां के लोग इंसान से जानवर बनाने, अपनी जादुई शक्ति से लोगों को हवा में गायब करने जैसे जादू करते हैं.

बताया जाता है कि मुगल और अंग्रेज इस जगह पर जाने से डरते थे. कहा जाता है आज भी बाहर से लोग इस गांव में नहीं जाते.

असम में अहोम राजाओं का राज्य 1228 से 1835 ईस्वी तक कायम रहा था. मुगलों ने इस राज्य को अधिन करने की काफी कोशिश की लेकिन हर बार मुंह की ही खाना पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. DNA इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.