Dec 3, 2023, 01:21 AM IST

कौन हैं विश्वेन्द्र सिंह, जिन्होंने चुनाव में पायलट को दी थी मात

Rahish Khan

विश्वेंद्र सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा.

विश्वेंद्र सिंह ने 2018 में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. शैलेश सिंह को 8000 से अधिक वोटों से हराया था.

इसके बाद वह अशोक गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री के रूप में कार्यरत हुए.

विश्वेंद्र सिंह ने 1989 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और 1999 व 2004 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में तीन बार भरतपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.

1989 के लोकसभा चुनाव में सिंह ने कांग्रेस नेता राजेश पायलट को 70,452 वोटों से हराया था.

इसके बाद 1999 में विश्वेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह को 97,018 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कुल संपत्ति 109.1 करोड़ रुपये है.