Oct 12, 2023, 09:26 AM IST

यभोभूमि में होगा P20 सम्मेलन का आयोजन

DNA WEB DESK

दिल्ली के द्वारका में बनाया गया है इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि'

यह भारत मंडपम से भी बड़ा और देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है

इसमें एकसाथ 11 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है, 17 सितंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

पूरे परिसर को पूरी तरह तैयार करने में अभी दो और साल का समय लग जाएगा

द्वारका में बना यह IICC यशोभूमि 221 एकड़ में है जबकि भारत मंडपम सिर्फ 123 एकड़ में बना है

IICC द्वारका को द्वारका एक्सप्रेसवे और UER रोड से भी जोड़ा जाएगा, यहां से IGI एयरपोर्ट और कई फाइव स्टार होटल कुछ मिनट की दूरी पर ही हैं

यह एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर, कुल 5 एग्जिबिशन हॉल, 13 कॉन्फ्रेंस रूम, होटल, दुकान और दफ्तर हैं

34 हजार गाड़ियों की पार्किंग, ऑडिटोरियम में 6 हजार लोगों के बैठने की है क्षमता

पहले चरण के लिए 5400 करोड़ तो कुल लागत 25,703 करोड़ रुपये आने वाली है