Jul 27, 2023, 10:32 AM IST

ये हैं दिल्ली के चर्चित नाले, गंदगी और यमुना में प्रदूषण के लिए हैं बदनाम

DNA WEB DESK

हर दिन दिल्ली के नालों में बहता है 7 सौ MGD से भी ज्यादा पानी

यह पानी लगभग अलग-अलग नालों के जरिए 3 दर्जन STP और यमुना में जाता है

साहिबी नदी ही अब नजफगढ़ नाला बन गया है, इसकी दो स्ट्रीम लाती हैं गंदा पानी

नजफगढ़ ड्रेन में ही आकर मिल जाती है सप्लीमेंट्री ड्रेन, केमिकल वेस्ट भी होता है शामिल

शाहदरा ड्रेन पूर्वी दिल्ली से होते हुए ओखला बैराज के पास यमुना नदी में गिरती है

इसमें पूर्वी दिल्ली के दर्जनों छोटे बड़े नाले भी गिरते हैं, इसका ज्यादातर पानी सीधे नदी में गिरता है

दिल्ली के पॉश इलाकों से निकले बारापुला ड्रेन में छोटे-बड़े लगभग 44 नाले आकर गिरते हैं

साउथ दिल्ली से निकलते हैं तुगलकाबाद और कालकाजी ड्रेन

खैबर पास ड्रेन और दिल्ली ड्रेन में भी गिरते हैं दर्जनों नाले, सब यमुना में समा जाते हैं