Feb 19, 2024, 04:29 PM IST

दिल्ली में बर्तन चोरी के मामले में दर्ज हुई थी पहली FIR

Rahish Khan

आज पुलिस भले ही अपराध को कम दिखाने के लिए हर मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज नहीं करती हो.

लेकिन एक समय था जब एक आने से लेकर बर्तन चोरी तक के हर मामले में एफआईआर दर्ज होती थी.

दिल्ली में पहली एफआईआर 8 बर्तन के चोरी के मामले में 18 अक्टूबर 1861 को दर्ज हुई थी.

उस दौरान इन बर्तनों की कीमत करीब 45 आने यानी आज के जमाने के लगभग 2.80 रुपये थी.

दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में यह मामला दर्ज किया गया था.

कटरा शीश महल निवासी मोइनुद्दीन पुत्र मोहम्मद यार खान की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी.

मोइनुद्दीन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके घर से किसी ने आठ बर्तन, हुक्का और महिलाओं के कपड़े चोरी कर लिए हैं.

दिल्ली में जब पहली एफआईआर दर्ज की गई, तब दिल्ली पंजाब प्रांत का हिस्सा था. FIR का कुछ हिस्सा उर्दू और कुछ फारसी में लिखा गया था. 

क्योंकि उस समय उर्दू और फारसी प्रचलित भाषाएं थीं और अदालत और पुलिस दस्तावेजों में इसका इस्तेमाल किया जाता था.