Jan 22, 2024, 04:57 PM IST

इस दिन से 70 प्रतिशत सस्ती हो जाएंगी अयोध्या के लिए एयर टिकट

Rahish Khan

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. सिर पर स्वर्ण मुकुट, गले में हीरे-मोतियां का हार और हाथ में धनुष-बाण गर्भगृह में भगवान राम नजर आए.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके मूर्ति अनुष्ठान पूरा किया गया.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. ऐसे में भक्त दर्शन करने के लिए अयोध्या जाना शुरू हो गए हैं.

लेकिन बता दें कि इस समय रामलला के दर्शन करना आपको महंगा पड़ सकता है. क्योंकि वर्तमान में फ्लाइट की टिकटें कई गुना महंगी हो चुकी हैं.

अगर आप 10 दिन बाद रामलला के दर्शन करने जाएंगे तो फ्लाइट टिकट काफी सस्ती पड़ सकती हैं.

अगर आज की बात करें तो 22 से 25 जनवरी तक की बीच ज्यादार फ्लाइटों की टिकट 10,000 से 15,000 रुपये के बीच है.

अगर 10 दिन बाद अयोध्या की फ्लाइट टिकट कराते हैं तो आपको 3,000 रुपये से 5,000 रुपये की बीच मिल जाएगी. 

ऑनलाइन चेक करेंगे तो 3 फरवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए 3522 से लेकर 4408 रुपये के बीच एयर टिकट उपलब्‍ध हैं.

अयोध्‍या से 4 फरवरी की वापसी किराए की बात करें तो स्‍पाइस जेट एयरलाइंस महज 3022 रुपये में टिकट उपलब्‍ध करा रही है.