Jan 11, 2024, 09:59 AM IST

कैसी दिखती थी अशोक वाटिका जहां रावण ने माता सीता को रखा

Nilesh

कहा जाता है कि यह अशोक वाटिका लंका में हुआ करती थी और काफी खूबसूरत थी

हालांकि, अब श्रीलंका में कोई अशोक वाटिका नहीं है लेकिन पुराने ग्रंथों में इसका जिक्र है

दावा किया जाता है कि श्रीलंका में मौजूद सीता एल्या ही अशोक वाटिका हुआ करती थी

यह अशोक वाटिका रावण के सोने के महल के अंदर मौजूद थी

कहा जाता है कि अशोक वाटिका में हनुमानजी के पैर जहां पड़े वहां निशान पड़ गए थे

इसी अशोक वाटिका में हनुमानजी माता सीता से मिले थे और उनका संदेश राम तक ले गए थे

अशोक वाटिका में रहने वाली राक्षसी त्रिजटा से हो गई थी माता सीता की मित्रता

पुरानी कहानियों के मुताबिक, अशोक वाटिका काफी खूबसूरत और जड़ी-बूटियों से भरपूर थी

पुरानी कहानियों के मुताबिक, अशोक वाटिका काफी खूबसूरत और जड़ी-बूटियों से भरपूर थी