Aug 3, 2023, 11:50 AM IST
कैसे होता है ASI का सर्वे, ज्ञानवापी विवाद में क्यों है अहम
DNA WEB DESK
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में ASI के सर्वे की अनुमति दे दी है
इस सर्वे में पता लगाया जाना है कि ज्ञानवापी मस्जिद किस संरचना पर बनी हुई है
इन सर्वे से जरिए ही पता चलेगा कि यह मस्जिद है या मंदिर के अवशेषों पर बनी हुई है
सबसे अहम होती है कार्बन डेटिंग, पता चलती है पत्थरों और लकड़ी की उम्र
डेंडोक्रोनोलॉजी, एथनोक्रोनोलॉजी, आर्कियोलॉजिकल खुदाई जैसी तकनीक का भी होता है इस्तेमाल
स्ट्रैटीग्राफी, आर्कियोमेट्रो और अंडरवाटर आर्कियोलॉजी की भी ली जाती है मदद
ग्राउंड पेनेट्रेटिंग राडार सर्वे से पता चलती है जमीन के नीचे बनी संरचनाओं की हकीकत
इससे यह पता लगाया जा सकता है कि ज्ञानवापी मंदिर पर बना है या नहीं
अयोध्या के बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद में भी इसी तरह से ASI ने किया था सर्वे
Next:
हरियाणा दंगों की इनसाइड स्टोरी क्या है?
Click To More..