Jan 25, 2024, 06:25 PM IST

नीतीश कुमार ने कब-कब मारी है राजनीतिक पलटी?

Rahish Khan

बिहार में एक बार फिर सियासी उथल-पुथल मची हुई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि लालू और नीतीश के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. 

अगर ऐसा हुआ तो यह कोई पहली बार नहीं होगा. इससे पहले भी नीतीश कुमार आरजेडी और बीजेपी को झटका दे चुके हैं.

आइये जानते हैं कि नीतीश कुमार ने कब-कब राजनीतिक फायदे के लिए पलटी मारी?

नीतीश कुमार ने 1994 में पहली बार अपने सहयोगी लालू यादव को जॉर्ज फर्नान्डिस के साथ मिलकर छोड़कर जनता दल को तोड़कर समता पार्टी का गठन किया था. हालांकि 1995 चुनाव में उन्हें बुरी तरह हार मिली थी.

1994 में सबको चौंकाया

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद नीतीश ने 1996 में बिहार में कमजोर समझी जाने वाली बीजेपी से हाथ मिला लिया. इसके बाद 2003 में समता पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) बन गई.

1996 में BJP से हाथ मिलाया

जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर साल 2005 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. इसके बाद साल 2013 तक दोनों ने मिलकर साथ में सरकार चलाई. 

2005 में बनाई सरकार

जेडीयू और बीजेपी की यह दोस्ती 17 साल तक चली. 2013 में दोनों की बीच उस वक्त खटास आई जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. नीतीश ने BJP से गठबंधन खत्म कर दिया.

2013 में BJP को झटका

NDA से अलग होने के महज 2 साल बाद 2015 नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ गठबंधन कर लिया और विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता. अगस्त 2017 में लालू को झटका देकर एनडीए में पहुंच गए. 

RJD-JDU में गठबंधन

2022 में नीतीश ने फिर अपनी 'अंतरात्मा की आवाज' सुनी और एनडीए छोड़ दिया. इस तरह से नीतीश ने बीजेपी को झटका देकर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

फिर मारी पलटी