Dec 8, 2023, 02:40 PM IST

एक साल में भारत में कितनी बार आया भूकंप, जानें आंकड़े

Rahish Khan

2023 में भूकंप के झटकों में बढ़ोतरी हुई है. इस साल 124 बार भूकंप के झटकों से धरती कांपी.

भूकंप के मामले में यह साल बेहद खतरनाक साबित हुआ है. 24 जनवरी 2023 में 5.8 तीव्रता के भूकंप आया था.

फिर 3 अक्टूबर को 6.2 तीव्रता और 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता से धरती हिली.

तीनों ही भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. इसकी वजह से भारत में पहाड़ी इलाकों से लेकर दिल्ली-NCR तक धरती दहल गई.

लोकसभा में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने 4 सालों के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि 2020 से 2023 तक भूकंप की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई. 

भूकंप के सबसे कम झटके साल 2021 में महसूस किए गए. उस साल कुल 60 बार धरती हिली थी. 

उससे पहले 2020 में 61 बार और साल 2022 में 65 बार भूकंप से धरती दहली. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है. 6 से ऊपर तीव्रता वाले भूकंप इमारतों को नुकसान पहुचा सकता है.

7 से ऊपर वाली तीव्रता का भूकंप तबाही मचा सकता है. इसी साल 6 फरवरी को तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी.