Dec 22, 2023, 10:36 AM IST

ट्रेन के टॉयलेट वाली टंकी में कितना भरा जाता है पानी

Nilesh

ट्रेन के टॉयलेट में अक्सर पानी खत्म हो जाने या पानी लीक हो जाने की समस्याएं आती रहती हैं

क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में आखिर पानी कहां से आता है और इसे कैसे भरा जाता है?

ट्रेन के टॉयलेट में पानी की सप्लाई के लिए टॉयलेट के पास ही लगे होते हैं छोटे-छोटे टैंक

इन टैंकों में रेलवे स्टेशनों पर पाइप लगाकर पानी भरा जाता है जो कि कई बार जल्दी खाली हो जाता है

एसी कोच में टॉयलेट सीट के ऊपर 30 लीटर का एक छोटा टैंक लगा होता है जो मुख्य टंकी से जुड़ा होता है

एसी कोच में नीचे 450 लीटर की एक मुख्य टंकी भी लगी होती है

एसी कोच में नीचे 450 लीटर की एक मुख्य टंकी भी लगी होती है

नॉन एसी कोच में पानी की टंकी 390 लीटर की होती है, जिन्हें स्टेशनों पर भरा जाता है

नल खुला रह जाने या लीक होने पर ये टंकियां बहुत जल्द ही खाली भी हो जाती हैं